Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
jofra archer security for second test increased after racial comment - Sabguru News
होम Sports Cricket न्यूजीलैंड : इस एक मात्र खिलाड़ी की CCTV के जरिये की जाएगी सुरक्षा

न्यूजीलैंड : इस एक मात्र खिलाड़ी की CCTV के जरिये की जाएगी सुरक्षा

0
न्यूजीलैंड : इस एक मात्र खिलाड़ी की CCTV के जरिये की जाएगी सुरक्षा
jofra archer security for second test increased after racial comment
jofra archer security for second test increased after racial comment
jofra archer security for second test increased after racial comment

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मेहमान टीम इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफरा आर्चर पर पहले मैच के दौरान हुई नस्लीय टिप्पणी के बाद हैमिल्टन में शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कड़े कर दिये हैं।

माउंट मानगनुई में खेले गये पहले टेस्ट के फाइनल दिन किसी कीवी दर्शक ने इंग्लिश गेंदबाज़ आर्चर के रंग को लेकर उन पर टिप्पणी की थी। आर्चर ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा था जिसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनसे माफी मांगी थी और आरोपी को ढूंढने के लिये हर संभव कदम उठाने का भरोसा जताया है।

एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने इस घटना पर दुख जताया वहीं न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन कहा ने आर्चर के साथ हुई घटना को ‘डरावना’ करार दिया है।

एनजेडसी ने अपने बयान में कहा कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये आर्चर पर टिप्पणी करने वाले शख्स की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और यदि उसे ढूंढ लिया जाता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दी जाएगी और उसे क्रिकेट ग्राउंड पर आने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। व्हाइट ने कहा,“ हम इस घटना से बहुत निराश हैं। हम ऐसी घटनाओं को स्वीकार नहीं करते हैं।”

बारबाडोस में जन्मे आर्चर ने बताया था कि उन पर टिप्पणी करने वाला शख्स कोई न्यूजीलैंड का प्रशंसक था और वह ऐसा बोलने वाला अकेला व्यक्ति था। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने बे ओवल में पारी और 65 रन से इंग्लैंड को हराया था।

न्यूजीलैंड बोर्ड ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करना चाहता है कि इस तरह की घटनाएं दूसरे टेस्ट में घटित न हों। हैमिल्टन के सिडान पार्क में शुक्रवार से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होना है जिसके लिये बोर्ड ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिये हैं। एनजेडसी ने कहा,“हम स्टेडियम के अंदर अपनी सुरक्षा बढ़ा रहे हैं, खासकर उन जगहों पर जहां खिलाड़ी मौजूद रहेंगे और मैदान पर पहुंचेंगे। लेकिन मुश्किल तब होती है जब खिलाड़ी बाउंड्री पर पहुंचते हैं।”

उन्होंने कहा,“ मेरा मानना है कि दर्शकों को स्वयं भी अपने व्यवहार पर निगाह रखती होगी क्योंकि हम अपने समाज में इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं करते हैं।”