पुष्कर। सातु बहना धिराणिया जोगणिया धाम पुष्कर की स्थापना के 13 साल पूरे होने के अवसर पर धर्मप्रेमियों ने अपने घरों पर रहकर ही स्थापना दिवस मनाया।
21 जुलाई को हो जोगणियाधाम की स्थापना के 13 साल पूर्ण हो गए तथा 22 जुलाई को 14वां साल आरंभ हो गया। जोगणिया धाम पुष्कर में सातु बहना बिजासन मां की मूर्तियों की स्थापना की गई थी और 22 जुलाई 2007 को गृह प्रवेश किया गया।
हर साल 22 जुलाई को सातु बहना बिजासन माता का स्थापना दिवस बडी धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है। स्थापना दिवस पर सातु बहना धिराणियों का दुग्धाभिषेक तथा नई पोशाक धारण कराने की परंपरा रही है। इसके अलावा सवामणी का भोग अर्पण कर प्रसाद के रूप मे वितरित किया गया। दिन को भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए।
इस साल कोरोना महामाारी के संकट के कारण मंदिर अभी आमजन के लिए बंद है तथा किसी भी तरह के सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम पर रोक लगी हुई है। अत: इस वर्ष 2020 में किसी भी तरह के धार्मिक कार्यक्रम व भंडारा नहीं किया गया।
नित्य पूजा की तरह उपासक भंवरलाल के व परिवार के सदस्यों ने अभिषेक कराया तथा नई पोशाक धारण कराई। सावन की शुक्ल पक्ष की द्वितीया और सिजारा होने के कारण माता जी के लहरिया व घेवर व फल अर्पण तथा इस कोरोना महामाारी के संकट से निजात पाने के लिए प्रार्थना की।