पुष्कर। तीर्थनगरी पुष्कर स्थित जोगणिया धाम का 15वां स्थापना दिवस आज श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
धाम के उपासक महंत भवरलाल ने बताया कि इस अवसर पर सातू बहना धिराणिया की चल प्रतिमा का तीर्थ सरोवर पुष्कर के जयपुर घाट मे अभिषेक कराया गया। श्रद्धालुओं ने सरोवर के जल से कावड यात्रा निकाली जो गाजे बाजे के साथ जोगणिया धाम पहुंची।
धाम में स्थापित चन्द्रेश्वर महादेव का पुष्कर के पवित्र जल से अभिषेक किया गया। दिन में आरती के बाद करीब 12 बजे सातु बहना को भोजन प्रसादी का भोग अर्पण किया गया। इस बीच भजन सरिता में राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार कोजाराम राव ने बायां सा धिराणियों की कथा भजनों के माध्यम से प्रस्तुत की। सुमधुर संगीत के साथ राजस्थानी भजनों पर भक्तजन झूम उठे।