वाशिंगटन। ऑस्कर पुरस्कारों का आयोजन करने वाली मोशन पिक्चर आर्ट्स एण्ड साइंसेज अकादमी के अध्यक्ष जॉन बेली ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है। अमरीका में मनोरंजन जगत की साप्ताहिक पत्रिका ‘वेराइटी’ ने आज इस बात की जानकारी दी।
वेराइटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अकादमी के कर्मचारियों को भेजे गए एक ज्ञापन में अध्यक्ष जॉन बेली ने कहा कि हॉलीवुड में कारोबार से जुड़े प्रकाशनों द्वारा उन पर लगाए गए आरोप कि उन्होंने एक दशक पहले फिल्म के सेट पर एक महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी बिलकुल गलत हैं।
रिपोर्ट के अनुसार बेली ने कहा कि यह आरोप बिलकुल गलत हैं और उनके 50 साल लंबे करियर को खत्म करने की साजिश है। गौरतलब है कि जॉन बेली एक सिनेमैटोग्राफर हैं और ‘हाउ टू बी ए लेटिन लवर’ समेत कई चर्चित फिल्मों की सिनेमैटोग्राफी कर चुके हैं।