Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
John Bolton commented on situation in Venezuela - शत्रुतापूर्ण शक्तियों के दखल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: जॉन बोल्टन - Sabguru News
होम World Europe/America शत्रुतापूर्ण शक्तियों के दखल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: जॉन बोल्टन

शत्रुतापूर्ण शक्तियों के दखल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: जॉन बोल्टन

0
शत्रुतापूर्ण शक्तियों के दखल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: जॉन बोल्टन
John Bolton commented on situation in Venezuela
John Bolton commented on situation in Venezuela
John Bolton commented on situation in Venezuela

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने वेनेजुएला की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पश्चिमी गोलार्ध की सुरक्षा में ‘शत्रुतापूर्ण विदेशी शक्तियों’ के हस्तक्षेप को अमेरिका बर्दाश्त नहीं करेगा।

इससे पहले बोल्टन ने वेनेजुएला की स्थिति पर कहा था कि अमेरिका 1820 में लिखे गये मुनरो सिद्धांत को लागू कर रहा है जिसका उद्देश्य लैटिन अमेरिकी देशों के प्रभाव से पश्चिमी गोलार्ध के लोकतांत्रिकों को सुरक्षित करना था।

बोल्टन ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘अमेरिका पश्चिमी गोलार्ध में लोकतंत्र, सुरक्षा और कानून के शासन के साझा लक्ष्यों के साथ शत्रुतापूर्ण विदेशी सैन्य शक्तियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। वेनेजुएला की जनता के साथ वेनेजुएला की सेना को खड़ा होना चाहिए।’

उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन से विदेशी राष्ट्र को वह ‘शत्रु’ मानते हैं। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के गत वर्ष दोबारा चुनाव लड़ने पर देश के विपक्षी नेता जुआन गुआइदो के अवैध रूप से खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित करने के बाद वेनेजुएला लगभग दो महीने से गंभीर राजनीतिक संकट से जूझ रहा है।