नई दिल्ली। रोका ग्रुप के जॉन्सन पेडर ने गुरुवार को अपनी उत्पादों की नई मैक्स सीरीज के लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा कि यह रेंज 10 साल की वारंटी के साथ सर्वाधिक टिकाऊ, गुणवत्तापूरक, सस्ता है।
मैक्स सीरीज में बाथरुम कैटेगरी के अपने सभी उत्पादों जैसे सैनवेयर, फॉसेट, प्लास्टिक एंड वाॅटर हीटर शामिल हैं। नए उत्पादों की श्रृंखला की पेशकश के साथ जॉन्सन पेडर का लक्ष्य अब एंट्री लेवल सेगमेंट के उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करना है जो अपनी जेब के मुताबिक उच्च गुणवत्ता वाले बाथरुम उत्पाद की खरीदारी करना चाहते हैं।
मैक्स सीरीज के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक के. ई रंगनाथन ने कहा, भारत का सैनिटरी वेयर मार्केट लगातार विकसित हो रहा है और ऐसे में जॉन्सन पेडर एक ब्रांड के तौर पर लोगों के सामने हैं जो किफायती रेंज में गुणवत्तापूर्ण प्रॉडक्ट की चाहत रखते हैं ताकि वह अपने बाथरुम को और खूबसूरत बना सकें।
हमारी मैक्स सीरीज उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है और हमारी कोशिश उन्हें आधुनिक, स्टाइलिश और शानदार बाथरुम फिटिंग के लिए प्रोत्साहित करने की है। यहां तक कि मैक्स नाम का चयन भी सोच समझकर किया गया है क्योंकि यह ड्यूरेबिलिटी, अफोर्डेबिलिटी, और सबसे महत्वपूर्ण क्वालिटी में मैक्स है। महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में जॉन्सन पेडर ने शानदार विकास दर हासिल की है और यह लगातार तेज गति से आगे बढ़ता रहेगा।
उन्होंने कहा कि ब्रांड ने मैक्स वाटर हीटर सेगमेंट में चार अलग-अलग आकार के वाटर हीटर्स के नए वैरिएंट्स को पेश किया है, जिसकी क्षमता छह से 25 लीटर के रेंज में है। इन प्रॉडक्ट्स में थर्मोस्टैट, ऑटो थर्मल कट आउट, सेफ्टी वॉल्व,
फ्यूजिंग प्लग, सिंगल वेल्ड टैंक और बिजली की कम खपत के लिए बेहतर इंसुलेशन तकनीक जैसे इनबिल्ट फीचर्स हैं।
जॉन्सन पेडर के उत्पाद गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया से गुजरते हैं और इसका निर्माण उद्योग जगत के आदर्श स्थापित मानदंडों के मुताबिक होता है जिसकी वजह से ये उत्पाद टिकाऊ होते हैं और उपभोक्ताओं की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने में सफल होते हैं है।