जयपुर। राजस्थान में नीट काउंसलिंग.2020 में सफल अभ्यर्थियों को आवंटित निजी कॉलेजों में ज्वाईनिंग की प्रक्रिया सरकारी पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि जयपुर एवं उदयपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों से सबंधित निजी मेडिकल कॉलेजों में मॉप राउण्डिंग की ज्वाईनिंग पूर्ण होने तक की प्रक्रिया की देखरेख के लिए सबंधित सरकारी कॉलेज से दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई।
डॉ शर्मा ने बताया कि ये पर्यवेक्षक आचार्य स्तर के फैकल्टी होंगे जो प्रत्येक दिन सबंधित प्राईवेट कॉलेज में जाकर वहां यूजी कोर्सेज में ज्वाईन करने वाले, ज्वाईन नहीं करने वाले और ज्वाईन नहीं करने के कारण वाले अभ्यर्थियों की सूचना तैयार करेंगे।
इसके बाद दोनों पर्यवेक्षकों के हस्ताक्षर और सबंधित कॉलेज प्राचार्य के हस्ताक्षर करवाकर रिपोर्ट चेयरमैन, नीट यूजी काउंसलिंग बोर्ड एवं निदेशालय चिकित्सा शिक्षा विभाग जयपुर को भिजवाई जाएगी।