![पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में….. पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में…..](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/07/2.jpg)
![jokes on friends june2019](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/07/2.jpg)
बचपन में जब हम दोस्तों को बुलाने
उनके घर जाते थे
तो सबसे पहले उनके मम्मी या पापा
निकलकर ऐसा घूरते थे
जैसे हम तालिबान से ताल्लुक रखते हो
इतने साल हो गए कुछ नही बदला
बस बदलाव आया तो सिर्फ़ इतना की
अब दोस्तों की बीवियाँ घूरती है!
आज के जमाने में बिजली बिभाग ही ऐसा है जो ग्राहकों को
शुद्ध चीज सप्लाई कर रहा है
.
.
.
.
अगर विशवास ना हो तो ……
हाथ लगाकर देख सकते हैं …………..
.
.
.
.
.
शुद्धता का अहसास आपको जल्दी ही हो जाएगा….
पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए टाइप किया
“कैसा है सिरदर्द” ओर टाइप हो गया “कैसी हो सिरदर्द”
.
.
.
.
.
ऑफिस छूटे हुए 4 घंटे हो गए हैं
और पति अभी भी घर जाने का
.
.
साहस नहीं जुटा पा रहा
लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुँचा,
खुशी के मारे उछलने लगा
दोस्त – क्या हुआ इतना खुश कैसे है ?
लड़का – आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की……
दोस्त – वाह भाई क्या बात हुई ?
लड़का – मैं बैठा था..
लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है