नयी दिल्ली । खाद्य क्षेत्र से जुड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो ने भोजन की बर्बादी रोककर उसके जरिये कुपोषण और भुखमरी जैसी समस्या को हल करने के इरादे से गैर सरकारी संगठन फीडिंग इंडिया के साथ हाथ मिलाया है।
जोमैटो ने आज यह बताया कि उसका लक्ष्य फीडिंग इंडिया के साथ मिलकर खाना बर्बाद करने वाले हर स्रोत जैसे खेतों, रेस्टोरेंट, होटल, कॉरपारेट और अन्य समारोहों तक पहुंच बनाना है। फीडिंग इंडिया के मॉडल के साथ अब जोमैटो भी जुड़ जायेगा और उन लोगों के भोजन उपलब्ध कराने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा जिन्हें भूखे पेट सोना पड़ता है।
जोमैटो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेंदर गोयल ने बताया कि सबसे पहले हम अपने प्लेटफार्म से जुड़े रेस्टोंरेट को फीडिंग इंडिया के नेटवर्क से जोड़ेंगे और हम उन्हें स्वयंसेवकों (वॉलेंटियर) की संख्या बढ़ाने में प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि फीडिंग इंडिया के कार्यकर्ता न सिर्फ विभिन्न समारोहों, एयरपोर्ट, रेस्टोरेंट और होटल आदि से बचा हुआ खाना लेकर उसे जरूरतमंदों के बीच बांटते हैं बल्कि वे ताजा खाना भी बनाकर उसे बांटते हैं।