Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पत्रकारिता समाज में सकारात्मक वातावरण बनाएं : कलराज मिश्र - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पत्रकारिता समाज में सकारात्मक वातावरण बनाएं : कलराज मिश्र

पत्रकारिता समाज में सकारात्मक वातावरण बनाएं : कलराज मिश्र

0
पत्रकारिता समाज में सकारात्मक वातावरण बनाएं : कलराज मिश्र

जयपुर/अजमेर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि पत्रकारिता ने समाज में एकजुटता पैदा की है, सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया है और लोगों के मन में सदभाव का भाव जगाकर समाज को जोडा है।

मिश्र मंगलवार को यहां राजभवन से वीडियो काॅन्फ्रेस के माध्यम से कोविड-19 के संकट में भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर आयोजित वेबीनार को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस नैतिक शक्ति ने कोविड-19 का डटकर मुकाबला करने में समाज को सक्षम बनाया है। उन्होंने मीडिया के संवाददाताओं, छायाकारो और हाॅकर्स को कोरोना वारियर्स बताते हुए उन सभी का अभिनन्दन किया है।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की विषय विशेष पर दी गई सलाह का लेखन करना, कठिन कार्य होता है, लेकिन यह कार्य समाज में जागरूकता लाता है। लोग सचेत होते हैं और उचित सलाह के अनुसार कार्य सम्पादित करते है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से ही महात्मा गांधी, राजा राममोहन राय और डाॅ. अम्बेडकर जैसे विद्वानों ने लोगों को जागरूक किया।

मिश्र ने कहा कि नारद जी पत्रकारिता के आधार स्तम्भ रहे, जिन्होंने सत्य एवं असत्य का समय-समय पर आकंलन किया। उन्होंने कहा कि समस्या का आकलन, उसका विश्लेषण और आमजन तक उसकी सच्चाई पहुंचाना कोई साधारण कार्य नहीं है। मीडिया ने कोविड-19 के दौरान आम जन को केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर दी एडवाइजरी, कोरोना वारियर्स द्वारा किए जा रहे कार्य और अन्य सावधानियों व सुविधाओं की जानकारी देकर सराहनीय कार्य किया है।

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि लोगों को जानकारी पहुंचाना, पत्रकारिता का कार्य है। कोरोना से लडाने में मीडिया ने अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा उठाए गए सवालों पर राज्य सरकार कार्यवाही करती है। भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में पत्रकारिता को बढावा दिया है। गहलोत सरकार की पहली ही बैठक में पत्रकारिता विश्वविद्यालय खोलने की पहल की।

वेबीनार में हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी ने कहा कि संकट की घडी में मीडिया ने मर्यादा के साथ जिम्मेदारी को निभाया है। उन्होंने कहा कि मीडिया का काम जानकारी देने के साथ, कमियों पर सवाल उठाना भी है। मानवीय द्ष्टिकोण के साथ आलोचना करना भी जरूरी है। प्रारम्भ में अजमेर के महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति आरपी सिंह ने सभी का स्वागत किया और वेबीनार की जानकारी दी।