जयपुर। कोरोना वैश्विक महामारी में दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे चिकित्साकर्मियों को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) जयपुर जिला की ओर गुरुवार को मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किए।
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा व प्रदेश महासचिव संजय सैनी के सान्निध्य में जार जयपुर जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा के आग्रह पर आई इंडिया की संयोजक चारू गुप्ता, भामाशाह रामबाबू पुजारी व रिलायन्स फाउंडेशन के सहयोग से ताला पीएचसी पर लगे कर्मचारियों को व पीएचसी प्रभारी रिजवान अहमद, मेल नर्स रामपाल गुर्जर, मनोज कुलदीप, कम्प्यूटर ऑपरेटर कैलाश चौधरी, नर्स मोना बानो समेत अन्य स्टाफ व वहां मौजूद लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए।
आई इंडिया और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से जार जयपुर को मास्क दिए हैं। संगठन की तरफ से हॉस्पिटल,डिस्पेंसरियों में तैनात चिकित्सा कर्मियों, पुलिस थानों के पुलिसकर्मियों के साथ पत्रकारों को भी यह मास्क, सेनेटाइजर वितरित किए जा रहे हैं। भामाशाह के सहयोग से जरूरतमंद व घूमन्तु जाति के परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।