अजमेर/जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के चुनाव आम सहमति से निर्विरोध सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी विमलेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने रविवार को निर्वाचन की घोषणा की।
विभिन्न पदों पर चुनाव लडऩे के इच्छुक कुछ प्रत्याशियों के आम सहमति से शनिवार को नामांकन पत्र वापिस लिए गए। रविवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
मुख्य चुनाव अधिकारी विमलेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा जार के प्रदेश अध्यक्ष, भाग सिंह प्रदेश महासचिव एवं लेशिष जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र सिंह शेखावत जयपुर, ओम चतुर्वेदी पाली, कुश मिश्रा बारां, अनुराग हर्ष बीकानेर, दीपक लवानिया भरतपुर, विकास शर्मा जयपुर, कौशल मूंदडा उदयपुर का निर्वाचन हुआ।
इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार मणिमाला शर्मा जयपुर, शहजाद खान भीलवाडा, सुरेश पारीक जोधपुर, दीपक शर्मा अजमेर, बृजेश व्यास जयपुर, नानालाल आचार्य उदयपुर, भंवर सिंह कछवाहा झालावाड़ एवं सचिव पद पर वरिष्ठ पत्रकार दीपशिखा शर्मा जयपुर, अशोक श्रीमाल जयपुर, दिलीप सिंह भाटी बीकानेर, राजेश वर्मा उदयपुर, मुकेश शर्मा जयपुर, राकेश जैन टोंक, विनोद गौतम अजमेर निर्विरोध चुने गए हैं।
इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य में एसएन चावला टोंक, डॉ.सुरेश खटनावालिया जोधपुर, दिलीप सोनी झालावाड़, जगदीश पोरवाल झालावाड़, नीतेश शर्मा झालावाड़, रणवीर सिंह चौहान झालावाड़, अरुण बाहेती अजमेर, उमाकांत जोशी अजमेर, रामेश्वर चौहान पाली, सुरेश रावत पाली, राहुल भारद्वाज दौसा, योगराज गौतम दौसा, दुर्गाशंकर शर्मा बूंदी, महेन्द्र कुमार शर्मा बूंदी, संजय लड्डा भीलवाड़ा, पंकज कुमार सुराणा अलवर, विपिन कुमार शर्मा अलवर, भरत मिश्रा उदयपुर, संत कौशिक भरतपुर, चंचल सनाढ्य प्रतापगढ़, प्रवीण कुमार कोठारी निर्वाचित हुए हैं।
जार की अजमेर शाखा के अध्यक्ष अकलेश जैन, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मौर्य, विजय हंसराजानी, संतोष खाचरियावास समेत पत्रकार साथियों ने नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं तथा पत्रकार हितों के लिए सदैव तत्पर रहने तथा प्रदेशभर के पत्रकारों को एकजुट करने की अपेक्षा जताई।