जयपुर। जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) जयपुर जिले की कार्यकारिणी बैठक रविवार को विनय रिसोर्ट एंड हेरिटेज होटल सामोद रोड नीमड़ी चौमूं में आयोजित की गई। इसमें जिले भर के पदाधिकारी शामिल हुए। कोरोना को देखते हुए सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिग की पालना की व मास्क लगाकर बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक में कोरोना संकटकाल में पत्रकारों की छंटनी और वेतनमान कम कर देने को लेकर चिंता जताते हुए सरकार को इस सम्बंध में ज्ञापन देने का फैसला किया साथ ही कानूनी कार्यवाही का सहारा लेने पर विचार किया।
कोरोना में मीडिया कवरेज करने वाले पत्रकारों पर जानलेवा हमले व प्रशासन की ओर से पत्रकारों पर मामले दर्ज करने की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए जार की तरफ से की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। जिले में सदस्यता अभियान चलाने और वर्किंग जर्नलिस्ट्स को ही सदस्य बनाने, पत्रकारों के हितों के लिए लीगल कार्यवाही करने व संगठनात्मक गतिविधियों पर सहमति जताई गई।
बैठक में जार के नाम का दुरुपयोग करने वाले, संगठन व पत्रकारिता को बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने पर सहमति बनी। बैठक को एनयूजेए के राष्ट्रीय सचिव पंकज सोनी, जार राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, महासचिव संजय सैनी, प्रदेश सचिव भाग सिंह, जयपुर शहर अध्यक्ष विकास शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष रामजीलाल शर्मा का सम्बोधन हुआ।
बैठक में मौजूद सदस्यों को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। बैठक के बाद महारकलां स्थित मालेश्वर धाम मंदिर के दर्शन किए। बैठक में सहयोग करने पर रिसोर्ट संचालक ओमप्रकाश का अभिनन्दन किया गया।