Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना से मृत मीडियाकर्मियों के परिजनों को मिले 10 लाख की सहायता, CM को JAR ने लिखा पत्र - Sabguru News
होम Headlines कोरोना से मृत मीडियाकर्मियों के परिजनों को मिले 10 लाख की सहायता, CM को JAR ने लिखा पत्र

कोरोना से मृत मीडियाकर्मियों के परिजनों को मिले 10 लाख की सहायता, CM को JAR ने लिखा पत्र

0
कोरोना से मृत मीडियाकर्मियों के परिजनों को मिले 10 लाख की सहायता, CM को JAR ने लिखा पत्र

जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ने कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले मीडियाकर्मियों को पांच लाख रुपए का मेडिकल बीमा करवाने, कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के आश्रित परिवारों को दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने एवं पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करने के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।

जार के प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने पत्र में बताया गया है कि देश और राजस्थान में कोरोना तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में सवा लाख मामले कोरोना पॉजिटिव के आ चुके हैं, जिनमें करीब चौदह लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पतालों में बेड़ नहीं मिल पा रहे हैं। हालांकि राजस्थान सरकार के कुशल चिकित्सा प्रबंधन के चलते एक्टिव केस 19 हजार ही है और तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं। लेकिन कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते जोधपुर में तीन दिन का लॉकडाऊन लगाना पड़ा।

कोरोना महामारी से राजस्थान में मीडियाकर्मी भी चपेट में आ रहे हैं। जयपुर, जोधपुर, कोटा समेत अन्य प्रमुख शहरों के प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हाउस में दर्जनों पत्रकार व कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कोरोना रोग से वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा, सुनील मिश्रा, मनोज वींनवाल, अनिल गुप्ता आदि पत्रकारों की असमय ही मौत हो गई है।

कोरोना के इलाज में हजारों लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी पत्रकारों को बचाया नहीं जा सका। जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब है। वर्तमान में भी कई पत्रकार इलाजरत है। अस्पतालों में इलाज पर भारी खर्चा हो रहा है।

सरकार व शासन के साथ मिलकर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मीडियाकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करके उन्हें भी वे तमाम सुविधाएं दी जाए, जो सरकार करोना वॉरियर्स को उपलब्ध करवा रही है। सभी मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों का पांच लाख रुपए का मेडिकल बीमा करवाया जाए। कोरोना से पीडित मीडियाकर्मियों का सरकारी/निजी अस्पतालों में इलाज सरकारी स्तर पर करवाया जाए।

कोरोना से किसी मीडियाकर्मी की मौत होती है तो मीडियाकर्मी के आश्रित परिवारजनों को दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए साथ ही कोविड 19 की वजह से असमय ही जान गंवाने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा, सुनील मिश्रा, मनोज बींनवाल, अनिल गुप्ता समेत अन्य पत्रकारों के आश्रित परिजनों को दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। सरकार की उक्त सहायता से शोक संतप्त परिजनों को संबल मिल सकेगा।

उत्तरप्रदेश सरकार ने भी मीडियाकर्मियों को पांच लाख रुपए बीमा कवर देने एवं कोविड 19 से किसी मीडियाकर्मी की मृत्यु होने पर दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय किया है।