जयपुर। पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) भर में अभियान चलाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सभी जिला इकाईया जिला कलक्टर को ज्ञापन देंगी। इससे पहले सभी जिला इकाईयों में पत्रकारों से हस्ताक्षर कराया जाएगा।
जार के प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि गत दिनों प्रदेश भर में पत्रकारों पर हमले हुए हैं। जयपुर में एक पत्रकार अभिषेक सोनी का मर्डर भी हो गया। फोटो जर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल से पेट्रोल पंप पर मारपीट हो गई। इसी तरह अन्य जिलों में पत्रकारों पर हमले व मारपीट की घटनाएं सामने आई है। खासतौर पर बजरी माफिया के खिलाफ खबरें लगने पर इस तरह की घटनाएं ज्यादा हुई है। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा जरूरी हो गई है।
जार के प्रदेश महासचिव संजय सैनी ने बताया कि राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जार की सभी जिला इकाईयां पहले जिलेवार पत्रकारों से हस्ताक्षर कराएगी। उसके बाद हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर्स को दिया जाएगा।
पत्रकार सुरक्षा कानून महाराष्ट्र में लागू किया जा चुका है। इस कानून के अनुसार पत्रकारों, मीडिया संस्थानों में काम करने वाले पत्रकारों पर हमला करना गैरजमानती अपराध होगा। इसके लिए तीन साल तक सजा और 5० हजार तक जुर्माना भी लगाया जाएगा। हमला करने वाले को इलाज का खर्च और मुआवजा भी अदा करना होगा। मुआवजा न देने पर आरोपियों के खिलाफ दीवानी न्यायालय में मुकदमा चलाया जाएगा।