Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Journalist must develop their skill to make tham credibal - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur ‘पत्रकारों को प्रासंगिकता बनाये रखने के लिए क्षमता संवर्धन जरूरी’

‘पत्रकारों को प्रासंगिकता बनाये रखने के लिए क्षमता संवर्धन जरूरी’

0
‘पत्रकारों को प्रासंगिकता बनाये रखने के लिए क्षमता संवर्धन जरूरी’
सिरोही।में विचार गोष्ठी को संबोधित करते मुख्य वक्ता।
सिरोही में विचार गोष्ठी में अतिथि का सम्मान करते सिरोही के प्रमुख उद्यमी।।
सिरोही में विचार गोष्ठी में अतिथि का सम्मान करते सिरोही के प्रमुख उद्यमी।।

सबगुरु न्यूज -सिरोही। मै भारत फ़ाउंडेशन द्वारा ग्रामीण  उद्योग एवं स्वरोज़गार मुहिम के तहत ‘ वोकल फ़ोर लोकल में मीडिया, प्रशासन एवं सामाजिक संगठनो की भूमिका’ विषय पर एयरलाइन होटल में शनिवार को विचार गोष्ठी आयोजित हुई। भारतीय जन संचार संस्थान के प्रोफेसर डॉ राकेश गोस्वामी इसके मुख्य वक्ता थे।  ‘मैं भारत फाउंडेशन’ के संस्थापक अध्यक्ष रितेश शर्मा मंचासीन थे।
विचार गोष्ठि कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित पत्रकारो औऱ श्रोताओं से संवाद करते हुए हुए  मुख्य वक्ता भारतीय जन संचार संस्थान के प्रोफेसर डॉ राकेश गोस्वामी ने अपने संवाद के दौरान पत्रकारों से मुखातिब हो कहा कि इस दौर में जब चीजे तेज़ी से बदल रही है पत्रकारों को प्रासंगिक बने रहने के लिए लगातार अपनी क्षमता का संवर्धन करते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस डिजिटल तकनीकी के दौर में उन्हें जब मौका मिले कोई नयी तकनीकी या कोई नया टूल सीख लेना चाहिए। आज जब मीडिया बदल रहा है तब पारंपरिक मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों के लिए ये बेहद ज़रूरी है।

सिरोही।में विचार गोष्ठी को संबोधित करते मुख्य वक्ता।
सिरोही।में विचार गोष्ठी को संबोधित करते मुख्य वक्ता।

कोविड महामारी के इस मुश्किल वक़्त में  ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ को प्रभावी बनाने के लिए ग्रामीण जनता के बीच व्यवसायी टैलेंट को पहचान कर उसको वृहद् मंच पर पहचान दिलाने में मीडिया, प्रशासन एवं ग्रामीण स्वरोज़गार  के लिए काम करने वाली संस्थाए अहम भूमिका निभा सकती है जिसके लिए मीडिया को सजग होकर ‘विकासोन्मुख पत्रक़ारिता’ को बढ़ावा देना चाहिए। जिससे छोटे शहरों में छिपे टैलेंट को दुनिया के सामने ला कर स्वरोज़गार के माध्यम से विकास की राह प्रशस्त हो सके।
फ़ाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रितेश शर्मा ने बताया की मैं भारत संस्था द्वारा स्वरोजगार के लिए ग्रामीण इलाको में उद्यमी टैलेंट सर्च मुहीम के तहत आवश्यकता आधारित देशी तकनीक के इस्तेमाल से छोटे-छोटे उत्पाद जिनके आधार पर व्यावसायिक उत्पाद निर्मित किए जा सके उनकी पहचान की जाएगी। उन्होंने संवाद के दौरान अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में ऐसे उत्पाद जो की लेबर आधारित होने के कारण शहरी उद्यमियों  ने ऑटोमेशन का रुख़ किया है उन उत्पादों की ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण की सम्भावनाओं के लिए ग्रामीणों एवं शहरी उद्योग में सामंजस्य स्थापित करने के लिए संस्था द्वारा प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि  इसके लिए उनकी संस्था पश्चिमी राजस्थान के  सिरोही एवं जालोर  जिलों में जल्द  ही ‘सर्वलाइफ़ इंक्युबेशन केंद’ की स्थापना करने का प्रयास करेगी ।

इसस पूर्व ‘मैं भारत फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित  विचार गोष्ठी   ‘वोकल फ़ोर लोकल में मीडिया, प्रशासन  और सामाजिक संगठनों की भूमिका’ की शुरुआत शहर के स्थानीय व्यवसायी राजेन्द्र रावल और पत्रकार परीक्षित मिश्रा ने  मंचासीन अथितियों को साफ़ा पहनाकर की । कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राहुल त्रिपाठी ने किया ।

कार्यक्रम के दौरान    “मैं भारत फाउंडेशन” द्वारा कोरोनॉ वारियर्स विवेक शाह, आश्विन शाह, दीपक  चौधरी, निशु गेमावत,पिंकू  जैन, जसवंत  जैन, आकाश  गर्ग को कोविड 19 लाकडाउन के दौरान अनाज वितरण ,मास्क वितरण जैसी सेवाओ के लिए सम्मान पत्र देकर उनके उनके योगदान को सराहा गया ।

कार्यक्रम में पत्रकार नीरज ,परीक्षित मिश्रा, विक्रम सिंह करनोत, गणपत सिंह, मांडोली ,दिलीप मीणा, योगेंद्र सिंह चौहान ,रमेश ,सहित,व्यवसायी राजेन्द्र रावल,तग सिंह राजपुरोहित,व्यवसायी जतिन पटेल ,समाज सेवी पूरन सेन ,सहित कई लोग उपस्थित थे ।