पंचकूला। सीबीआई की हरियाणा में स्थित विशेष अदालत ने रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वी यौन शोषण मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को लगभग 16 साल पुराने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में भी आज दोषी करार दिया।
विशेष जज जगदीप सिंह की अदालत ने डेरा प्रमुख के अलावा तीन अन्यों किशनलाल, कुलदीप और निर्मल को भी इस मामले में दोषी ठहराया है। अदालत अब चारों को 17 जनवरी को सज़ा सुनाएगी। डेरा प्रमुख सुनारिया जेल से ही वीडिया कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हुआ जबकि तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने यहां व्यक्तिगत तौर पर अदालत में पेश किया गया।
यह मामला वर्ष 2002 का है जब सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। छत्रपति अपने अखबार ‘पूरा सच्च‘ में डेरा से जुड़ी खबरें प्रकाशित करते थे।
छत्रपति के परिजनों ने डेरा प्रमुख और प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए इस सम्बंध में मामला दर्ज कराया था। बाद में जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। सीबीआई ने इस मामले में जांच करते हुये डेरा प्रमुख को कथित तौर पर मुख्य साजिशकर्ता पाया। जांच के दौरान सीबीआई ने तीन अन्यों को इस मामले में आरोपी पाया।