डूंगरपुर/उदयपुर। जर्नलिट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (JAR) की डूंगरपुर जिला इकाई एवं आसपुर पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पुंजपुर में संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले सहित पूरे प्रदेश के पत्रकार सम्मिलित हुए।
इस अवसर मुख्य अतिथि एवं जार प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने मीडियाकर्मियों का आव्हान किया कि संगठन में ही शक्ति होती है। अतः पत्रकार साथी अपने हक और हितों के लिये संगठित होकर एकमंच पर आगे आएं।
उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी मांगे सरकार के समक्ष यदि एकजुटता के साथ रखेंगे तो निश्चित रूप से सरकार भी उन समस्याओ के समाधान के लिए गंभीर और मजबूर भी होगी। जैसे जार ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू कराने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर राजयभर में एक अभियान चलाया, सरकार के बजट में भी उन मांगों को शामिल कर पूरी करने की पैरवी की है। जिनमें सुरक्षा क़ानून पर निर्णय होना लगभग तय माना जा रहा है।
उन्होंने सरकार की ओर से पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं व लाभ जिसमें पत्रकार आवास योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा, पत्रकार सुरक्षा क़ानून, बीमा पॉलिसी सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी साथ ही वर्तमान परिपेक्ष्य में पत्रकारों की समस्या और उनका समाधान कैसे हो इन अहम मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।
इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सहायक निदेशक कमलेश शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से पत्रकारों को दी जा रही सुविधा और अन्य लाभकारी योजनाओं से पत्रकारों को रूबरू कराया साथ ही शर्मा में पत्रकार अधिस्वीकरण प्रक्रिया, नियम व अर्हताएं और सरकार द्वारा किए गए नवीन प्रावधान व मापदंड आदि की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
अतिथि के रूप में मौजूद आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने पत्रकारों के इस सम्मेलन को आसपुर में आयोजित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और मीडियकर्मियों की समस्या के समाधान का पूर्ण आश्वासन दिया। उन्होंने संत मावजी महाराज को याद करते हुए एक सुंदर भजन की प्रस्तुति देकर सभी पत्रकार का स्वागत अभिनंदन व आभार भी जताया।
वरिष्ठ पत्रकार देवराम मेहता, तुलसीराम पटेल, सुधीर जैन आदि ने पत्रकारिता जीवन पर अपने लम्बे अनुभव साझा किए। दूर दराज से आए पत्रकारों ने सम्मेलन के एक खुले सत्र में जार के प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं भी साझा की।
प्रदेश पदाधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। सम्मेलन व शपथग्रहण समारोह में जार उदयपुर के जिलाध्यक्ष नानालाल आचार्य, चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव, डूंगरपुर जिलाध्यक्ष मनोज जैन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर पत्रकार संघ आसपुर के अध्यक्ष जयेश भावसार व उनकी नवीन कार्यकारिणी को अतिथियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पर जार के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सचिव कौशल मुंदड़ा, पुंजपुर के पत्रकार सुरेश साद, जितेंद्र शर्मा, महिपाल सिंह चौहान, कांतिलाल शर्मा सहित जिलेभर के कई मीडियाकर्मी उपस्थित थे।