जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक प्रदेशस्तरीय चुनाव बुधवार को जयपुर में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी योगेश सैन ने बताया कि चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
कार्यकारिणी के सभी पदों पर एक-एक ही नामांकन दाखिल हुए, जिसके आधार पर सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। राजस्थान जार के प्रदेश अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव पद पर संजय सैनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामबाबू सिंघल निर्वाचित हुए हैं।
इसी तरह प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर अजमेर से विजय मौर्य, भरतपुर से दीपक लवानिया, बीकानेर से श्याम सुंदर शर्मा, जयपुर से गौरव शर्मा, जोधपुर से ललित परिहार, कोटा से कुश कुमार मिश्रा, उदयपुर से सुभाष शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
वहीं प्रदेश सचिव पद पर अजमेर से संतोष खाचरियावास, भरतपुर से वेदप्रकाश, बीकानेर से दिलीप भाटी, जयपुर से भाग सिंह, जोधपुर से कमल वैष्णव, कोटा से रिछपाल पारीक, उदयपुर से कौशल मूंदडा निर्वाचित हुए है।
कार्यकारिणी सदस्य में गोपाल शर्मा, मृत्युंजय त्रिवेदी, राजेन्द्र राज, दीपक गोस्वामी, अजय नागर, विनोद पाठक, राकेश वर्मा, जितेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र गर्ग, भवानी सिंह, संजीव माथुर, गिर्राज शर्मा, दामोदर रैगर, राम सिंह, महेश शर्मा निर्वाचित हुए है।
एनयूजेआई नई दिल्ली के निर्देशानुसार संयोजक घनश्याम एस.बाघी के निर्देशन में चुनाव अधिकारी योगेश सैन के सहयोग से राजस्थान जार के द्विार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। एनयूजेआई नई दिल्ली ने जार चुनाव की कार्यकारिणी के लिए घनश्याम एस.बाघी को प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है।
राजस्थान जार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को वरिष्ठ पत्रकार और राजस्थान जार के पूर्व अध्यक्ष ताराशंकर जोशी, लल्लूलाल शर्मा व वीरेन्द्र सिंह बिल्लू बना पूर्व अध्यक्ष पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर समेत वरिष्ठ पत्रकारों ने बधाई दी है।