Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
CPL 2019: जेपी डुमिनी ने 20 गेंद में ठोके 65 रन, जड़ दिए इतने छक्के - Sabguru News
होम Sports Cricket CPL 2019: जेपी डुमिनी ने 20 गेंद में ठोके 65 रन, जड़ दिए इतने छक्के

CPL 2019: जेपी डुमिनी ने 20 गेंद में ठोके 65 रन, जड़ दिए इतने छक्के

0
CPL 2019: जेपी डुमिनी ने 20 गेंद में ठोके 65 रन, जड़ दिए इतने छक्के
jp-duminy-record-fifty-cpl-2019-smashes-65-off-20-tridents-beat-knight-riders
jp-duminy-record-fifty-cpl-2019-smashes-65-off-20-tridents-beat-knight-riders
jp-duminy-record-fifty-cpl-2019-smashes-65-off-20-tridents-beat-knight-riders

स्पोर्ट्स डेस्क इन दिनों वेस्टइंडीज में खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) में विदेशी खिलाड़ी जमकर छा रहे है। हाल ही में बारबडोस ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents) ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के मालिकाना हक वाली टीम त्रिनबैगो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) को 63 रन से मात दी।

बारबडोस के लिए खेलते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्‍लेबाज जेपी डुमिनी (JP Duminy) ने 65 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी के दमपर बारबडोस ने 5 विकेट पर 192 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया। उन्‍होंने केवल 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो सीपीएल के इतिहास में सबसे तेज है। उन्‍होंने कुल 20 गेंदों पर 4 चौकों और 7 छक्‍कों की मदद से 65 रन बनाए। न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम (Jimmy Nisham) के एक ओवर में जेपी डुमिनी ने 25 रन ठोक दिए।

वैसे तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम पर दर्ज है। युवराज ने टी-20 विश्व कप के दौरान 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंद पर अर्धशतक जमाया था।