पटना। भारतीय जनता पार्टी की पहली बार हो रहे संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक को लेकर पार्टी ने राजधानी पटना को भगवा रंग में रंग दिया है।
भाजपा संयुक्त मोर्चा की शनिवार और रविवार को हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर राजधानी में पार्टी ने लाखों झंडे, पोस्टर और जगह-जगह पर तोरण द्वार लगाकर अपनी शक्ति प्रदर्शन का जबरदस्त अहसास कराया है।
बैठक में शामिल होने आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने रोड शो की शुरुआत पटना उच्च न्यायालय के निकट संविधान निर्माता डॉ. बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद शुरू की।
नड्डा के रोड शो के काफिला को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा की ओर से की गई जोरदार तैयारी देखते ही बन रही है। इसके लिए पार्टी ने एक विशेष रूप से रथ तैयार किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही नड्डा की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। इसे भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के साथ खूबसूरत और आकर्षक तरीके से सजाया गया है।
पार्टी नेताओं का दावा है कि नड्डा के रोड शो में लगभग 3000 हजार से अधिक मोटरसाइकिल पर सवार कार्यकर्ता शामिल हैं। इसके लिए मुख्य समारोह स्थल ज्ञान भवन तक के मार्ग में भव्य स्वागत की तैयारी जगह-जगह पर की गई। जिन रास्तों से रोड शो गुजरा वहां पहले से मौजूद कार्यकर्ता सड़क के दोनों किनारे खड़े रहे और रुक रुक कर भाजपा और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। उमस भरी गर्मी के बावजूद कार्यकर्ता टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे थे।
नड्डा के स्वागत में न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता सडकों पर जमे रहे बल्कि इस दौरान बिहार की लोक संस्कृति को भी दर्शाने की कोशिश की गई है। बिहार के लोक कलाकारों का बड़ा दस्ता भी सड़क पर मौजूद रहा।
वहीं, मुख्य कार्यक्रम स्थल के निकट एक निजी होटल को भी भव्यतापूर्वक सजाया गया है। यहां पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की बड़ी बड़ी तस्वीरें लगाई गई हैं। कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को किसी तरह की कठिनाई ना हो इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग से जिम्मेवारी दी गई है जो जगह जगह पर खड़े दिखाई पड़ रहे हैं।