उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को उदयपुर में पार्टी कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास किया।
पार्टी के पूर्व शहर जिला अध्यक्ष एवं कार्यालय निर्माण समिति के प्रभारी दिनेश भट्ट ने बताया कि बलीचा में दस हजार स्क्वायर फीट में बनने वाले यह भवन पूरी तरह वातानुकूलित होगा।
उन्होंने बताया कि पहली मंजिल पर पार्टी पदाधिकारियों के कक्ष और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कॉन्फ्रेंस हॉल भी होगा। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक यहां आयोजित की जा सके इस तरह का भी विशाल हॉल बनाया जा रहा है।
भट्ट ने बताया कि दूसरी मंजिल पर अतिथि गृह बनाया जाएगा। शुरुआती तौर पर 60 लाख का बजट है लेकिन कार्य के साथ बजट में बढ़ोतरी हो सकती है।
गौरतलब है कि उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी का यह दूसरा कार्यालय होगा। इससे पहले शहर के पटेल सर्किल पर चार मंजिला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बीजेपी का कार्यालय है।