Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जूनियर रिसर्च फैलोशिप पदों पर निकली बंपर भर्ती, वेतन 25000 माह - Sabguru News
होम Career जूनियर रिसर्च फैलोशिप पदों पर निकली बंपर भर्ती, वेतन 25000 माह

जूनियर रिसर्च फैलोशिप पदों पर निकली बंपर भर्ती, वेतन 25000 माह

0
जूनियर रिसर्च फैलोशिप पदों पर निकली बंपर भर्ती, वेतन 25000 माह
jrf-iit-kharagpur-recruitment
jrf-iit-kharagpur-recruitment
jrf-iit-kharagpur-recruitment

करियर डेस्क भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर में जूनियर रिसर्च फैलोशिप के 2 रिक्त पद पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार निचे दी गई जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार को भर्ती के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है।

प्रारंभिक दिनांक – 2019-09-02

अंतिम दिनांक – 04 सितंबर 2019

रिक्त पदों की संख्या: 2 पद

पद का नाम : जूनियर रिसर्च फैलोशिप (Junior Research Fellowship)

सैलरी : 25000/- प्रति माह

आयु सीमा : 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती की जारी अधिसूचना देखिये।

नौकरी का स्थान : खरगपुर , पश्चिम मेदिनीपुर, 721302 वेस्टबंगाल।

परीक्षा शुल्क : नोटिफिकेशन देखें।

शैक्षणिक योग्यता :
1. मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिजाइन में अनुभव के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग / औद्योगिक में एम.टेक। निर्माण में अनुभव के साथ मास्टर्स इन डिजाइन (एम। डिजाइन) भी स्वीकार्य है। आवेदक के पास एक योग्य गेट स्कोर होना चाहिए।
2. बायो-सिग्नल और सिस्टम विश्लेषण, एम्बेडेड सिस्टम डेवलपमेंट, कंट्रोल एल्गोरिदम विकास और संश्लेषण में अनुभव के साथ एमटेक इन कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन / बायोमेडिकल इंजीनियरिंग। बाहरी उपकरणों जैसे कि रोबोटिक / कृत्रिम उपकरणों से नियंत्रित शारीरिक संकेतों के साथ जैव-संकेतों को इंटरफ़ेस करने में सक्षम होना चाहिए। आवेदक के पास एक योग्य GATE स्कोर होना चाहिए।

अनुभव : Familiarity with MATLAB, Java, and Python is desirable.

चयन : उम्मीदवार का लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।