मॉस्को। विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के पिता जॉन शिप्टन ने कहा कि ब्रिटेन की जेल में बंद उनके बेटे की कभी भी मौत हो सकती है क्योंकि उन्हें हर तरह की यातना दी जा रही है।
शिप्टन ने शुक्रवार को जेनेवा में संवाददाताओं से कहा कि जूलियन को युद्ध अपराधों की सच्चाई का खुलासा करने के लिए दी गई नौ साल की सजा के दौरान उसे जेल में मारा जा सकता है। यह एक पिता की निराशा नहीं, यह सच्चाई है। शिप्टन ने बताया कि वह दो दिन पहले जेल में असांजे से मिले।
अगस्त में जेल में अपने बेटे से मिलने के बाद शिप्टन ने कहा था कि असांजे का वजन कम हो गया था, वह तनाव से जूझ रहे हैं और उन्हें जेल में यातना दी जा रही है। विभिन्न विशेषज्ञों ने कहा कि जेल में असांजे का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है।
गत मई में संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र अधिकार विशेषज्ञ निल्स मेल्ज़र ने अमरीका, ब्रिटेन और स्वीडन की सरकारों द्वारा वर्षों से असांजे को जानबूझकर यातना दिए जाने की कड़ी निंदा की। विशेषज्ञ ने कहा कि असांजे को व्यवस्थित रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और लंबे समय से तनाव और मनोवैज्ञानिक यातना के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है।