Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जुलियस माडा बिओ होंगे सियरा लिओन के नए राष्ट्रपति
होम Headlines जुलियस माडा बिओ होंगे सियरा लिओन के नए राष्ट्रपति

जुलियस माडा बिओ होंगे सियरा लिओन के नए राष्ट्रपति

0
जुलियस माडा बिओ होंगे सियरा लिओन के नए राष्ट्रपति
Julius Maada Bio sworn in as new Sierra Leone president
Julius Maada Bio sworn in as new Sierra Leone president
Julius Maada Bio sworn in as new Sierra Leone president

फ्रीटाउन। विपक्षी उम्मीदवार जुलियस माडा बिओ पश्चिमी अफ्रीकी देश सियरा लिओन के नए राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार को बिओ के निर्वाचन की घोषणा की। गत 31 मार्च को हुए चुनाव में सियरा लिओन पीपुल्स पार्टी के बिओ को 51.81 प्रतिशत वोट हासिल हुए। उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री और सत्तारुढ़ ऑल पीपुल्स कांग्रेस के उम्मीदवार सामुरा कामरा को हराकर यह जीत हासिल की जिन्हें 48.19 प्रतिशत वोट हासिल हुए।

वर्ष 1996 में कुछ समय के लिए सत्ता संभालने वाले बिओ निवर्तमान राष्ट्रपति एर्नेस्ट बाई कोरोमा का स्थान लेंगे। कोरोमा समय-सीमा निर्धारित होने के कारण फिर से चुनाव नहीं लड़ सके। मुख्य न्यायाधीश अब्दुलाई हामिद चार्म ने इस घोषणा के बाद कहा कि नए राष्ट्रपति आज रात शपथ ग्रहण करेंगे।