कल रात स्वयं यमराज मेरे सपने में आये और बोले :-
“तेरी जान लेने आया हूं!”
.
.
मैने भी बोल दिया
ले जाइये.. पड़ोस में रहती है!
टीचर ने पप्पू से कहा मैं 2 वाक्य दूंगा तुझे उसमें अंतर बताना है
पहला वाक्य. उसने बर्तन धोये
दूसरा वाकय. उसे बर्तन धोने पड़े
.
.
पप्पू : पहले वाक्य में कर्ता Unmarried है और दुसरे वाक्य में कर्ता Married है
पप्पू की knowledge और जवाब सुन के टीचर अभी तक बेहोश है।
पप्पू ने सिगरेट का पैकेट खरीदा
.
पैकेट के ऊपर चेतावनी लिखी थी – धुम्रपान से दस्त हो सकते है
पप्पू वापिस दूकान पर गया और बोला “ये कौन सा पेकेट देदिया भाई!!??”
.
वो कैंसर वाला ही दे
पति अपनी नौकरानी से प्यार करता था
एक दिन चुपके से नौकरानी को किस कर रहा था
पति – तुम तो मेरी बीवी से भी सुन्दर हो
नौकरानी – झूठ मत बोलो मालिक
पति – नहीं सच बोल रहा हूँ
नौकरानी – अच्छा ड्राइवर तो बोल रहा था
मेमसाहब ही ज्यादा सुन्दर हैं
पति बेहोश
हिंदी भी अजीब भाषा है
घडी बिगड़ जाये तो कहते है बंद है
और लड़की बिगड़ जाये तो कहते है चालू है……?