अजमेर। राजस्थान के अजमेर में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में बंद की गई सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह को अनलाक-3 में खोलने के बाद आज पहले शुक्रवार को जुम्मे की सार्वजनिक नमाज अदा की गई।
अजमेर दरगाह शरीफ की इन्तजामियात कमेटी नेे बेहतरीन व्यवस्था के तहत पूर्व निर्धारित स्थान पर गोले में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ नमाज अदा कराई। शहर काजी तौसिफ अहमद सिद्दकी ने नमाज़ अदा कराई। इस दौरान अकीदतमंदों ने नियमों की पालना कर सकारात्मक संदेश दिया।
जुम्मे की नमाज़ में नमाजियों ने मुल्क में अमन चैन, खुशहाली एवं भाईचारे की कामना के साथ कोरोना संक्रमण से निजात के लिए दुआ की।