अजमेर। राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा के दर मोहर्रम के आगाज के साथ शुरू हुए मिनी उर्स के मौके पर आज जुम्मे की नमाज अदा की गई। अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह और दरगाह के बाहर सड़क पर अकीदतमंद शफे बनाकर बैठ गए और धार्मिक रीति एवं परम्परागत तरीके से नमाज अदा की।
अकीदतमंदों ने पंक्तिबद्ध बैठकर सुकून से नमाज अदा की तथा मुल्क में अमन, चौन, खुशहाली एवं भाईचारे तथा तरक्की के लिए दुआ की। इस दौरान पुलिस के सुरक्षा के लिहाज से खास बंदोबस्त किए गए। सभी ने आज इस बात से राहत ली कि जुम्मे की नमाज के दौरान बरसात नहीं हुई।
इसी तरह मोहर्रम पर मिनी उर्स में कायड़ विश्राम स्थली पर भी बाहर से बसों के जरिये पहुंचे जायरीनों ने नमाज अदा की। दरगाह कमेटी ने यहां नमाज के लिए एक साथ 20 हजार लोगों की व्यवस्था वालें डोम्स तैयार कराए हैं।
मोहर्रम के दौरान 25 जुलाई को ख्वाजा गरीब नवाज की महाना छठी मनाई जाएगी तथा 27 तारीख को 24 घंटों के लिए बाबा फरीद का चिल्ला जियारत के लिए खोला जाएगा। बाबा फरीद की दरगाह पाकिस्तान में है जहां इन दिनों उनके उर्स को परम्परागत तरीके मनाया जाएगा।