नई दिल्ली। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 08 जून की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
979-लुई पंचम डी लुए फ्रांस के सम्राट बने।
1707-मुगल बादशाह मुअज्जम (शाह आलम) ने आगरा के समीप जजाउ क्षेत्र में उत्तराधिकार की लड़ाई में बादशाह आजम को हराया।
1786-आइसक्रीम के लिए व्यावसायिक तौर पर पहला विज्ञापन बनाया गया ।
1824-नोह कुशिंग ने वाशिंग मशीन का पेंटेट कराया।
1936-भारत के सरकारी रेडियो नेटवर्क का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो रखा गया ।
1937-अमरीका में न्यूयार्क शहर के एक बोटेनिकल गार्डन में दुनिया का सबसे बड़ा फूल खिला।
1940-93वें रासायनिक तत्व नेपप्टुनियम की खोज की घोषणा की गई ।
1948-एयर इंडिया ने भारत-इंग्लैंड के बीच उड़ान सेवा शुरु की ।
1949 -स्याम का नाम बदलकर थाईलैंड किया गया।
1963 -अमरीकी हृदय संघ एजेंसी (एएचए) सिगरेट के विरोध में अभियान चलाने वाली पहली एजेंसी बनी।
1968-बरमुडा में संविधान को अंगीकार किया गया।
1975-जर्मनी के म्यूनिख में दो ट्रेनों की भिड़ंत में 35 लोगों की मौत ।
1982-ब्राजील का यात्री विमान बी-727 दुर्घटनाग्रस्त, 135 लोगों की मौत।
1986-इराकी जेट विमान ने असादाबाद उपग्रह स्टेशन पर हमला किया।
2012-पाकिस्तान में एक बस में हुये बम धमाके में 18 लोगों की मौत और 35 अन्य घायल ।
2013 -अमरीका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता।
2014 -रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने सिमोना हालेप को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता।