जैसे ही आज नयी शर्ट पहनकर ऑफिस गया
बॉस – वाह नयी शर्ट…..
तुमने खरीदी है क्या ?
मैं – नहीं सर…. भैया ने गिफ्ट में दी है
बॉस – ओह्ह अच्छा…
मुझे लगा सैलरी ज्यादा तो नहीं दे रहा..
मैं |
ना जाने कौन से विटामिन और प्रोटीन है शराब में,
जो अंदर जाते ही पहलवान Type फीलिंग आना शुरू हो जाती है
जब से तू अलग हुई है ना ,
न तो फोन की बटेरी खत्म होती है,
और न ही फोन का बैलेंस,
~ भड़का हुआ आशिक़
प्पू ट्रक ड्राइवर से बोला – क्या तुम तुम भगत सिंह को जानते हो ?
ड्राइवर – नहीं
पप्पू – क्या तुम सुभाष चन्द्र बोस को जानते हो ?
ड्राइवर – नहीं तो…
पप्पू – क्या तुम चन्द्रशेखर आजाद को जानते हो ?
ड्राइवर – नहीं तो…
पप्पू – तो फिर ट्रक के पीछे ये क्यूँ लिखा है – “शहीदों को नमन”
ड्राइवर – अरे ये तो उन लोगों के लिए लिखा है
जो इस ट्रक के नीचे आ के मरे हैं…
पप्पू बेहोश…
भगवान का दिया कुछ भी तो नहीं है
ना दौलत है..
ना शौहरत है..
और ना ही सेटिंग है..
एक रीबॉक का टोपा था साला
उसे भी छत से बंदर उठा के ले गया
माँ: बेटा क्या कर रहा है?
बेटा: पढ़ रहा हूँ!
माँ: अरे वाह! क्या पढ़ रहा है?
बेटा: आप की होने वाली बहू के मेसेज*
140 किमी/घण्टा की रफ़्तार से उड़ता हुआ चप्पल कनपटी पर लगा।