Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अलवर : ग्राम पंचायत की आडिट टीम का कनिष्ठ लेखाकार 35 हजार रू की रिश्वत लेते गिरफ्तार - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar अलवर : ग्राम पंचायत की आडिट टीम का कनिष्ठ लेखाकार 35 हजार रू की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अलवर : ग्राम पंचायत की आडिट टीम का कनिष्ठ लेखाकार 35 हजार रू की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
अलवर : ग्राम पंचायत की आडिट टीम का कनिष्ठ लेखाकार 35 हजार रू की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Junior accountant of Gram Panchayat audit team arrested taking bribe in Tijara
Junior accountant of Gram Panchayat audit team arrested taking bribe in Tijara
Junior accountant of Gram Panchayat audit team arrested taking bribe in Tijara

अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर जिले की पंचायत समिति तिजारा की ग्राम पंचायत सारेकला में पंचायत क्षेत्र में कराए गए कार्यों एवं लेखों का ऑडिट टीम से सही ऑडिट कराने एवं रिकवरी नहीं निकालने की एवज में जयपुर से आई टीम के अधिकारी कनिष्ठ लेखाकार नवल किशोर शर्मा एवं ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार शर्मा को आज 35 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि परिवादी तौफीक खान ने ब्यूरो को एक प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि उसकी बहन माह जनवरी 2015 से माह जनवरी 2020 तक ग्राम पंचायत सारे कला के सरपंच रही थी जिनके कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र में करवाए गए कार्यों एवं लेखों का ऑडिट टीम से सही ऑडिट करवाने एवं अनावश्यक रिकवरी नहीं निकालने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार तत्कालीन ग्राम पंचायत सारेकला हाल फखरुद्दीनका द्वारा 40 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है।

शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद आरोपी अशोक कुमार सचिव ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी एवं ऑडिट टीम को देने हेतु परिवादी को 35 हजार रूपये की रिश्वत राशि अपनी मांग के अनुसार अपने हाथ से ग्रहण कर कनिष्ठ लेखाकार नवलकिशोर शर्मा को दी गई।

अशोक कुमार शर्मा द्वारा वार्ता के पश्चात तय की गई राशि ली गई और कमरे से बाहर भिजवाया गया। ऑडिट टीम के सदस्यों का उक्त राशि लेने में सहभागिता पाई गई है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।