![उदयपुर में कनिष्ठ लिपिक 25 हजार रू की रिश्वत लेते गिरफ्तार उदयपुर में कनिष्ठ लिपिक 25 हजार रू की रिश्वत लेते गिरफ्तार](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/06/arrested-2.jpg)
![Junior clerk arrested in Udaipur for taking bribe of 25 thousand rupees](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/06/arrested-2.jpg)
उदयपुर राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उदयपुर जिले के झाडोल उपखंड कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक भानु सिंधी को आज 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि परिवादी झाडोल निवासी विष्णु पानेरी को उसके द्वारा सरकारी जमीन पर किये गये अतिक्रमण हटाने के लिये उपखंड अधिकारी कार्यालय से नोटिस मिला था। परिवादी ने आरोपी लिपिक द्वारा जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाने की एवज में 25 हजार रूपये की रिश्वत मांगने का परिवाद पेश किया गया था।
ब्यूरो टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन कराने के बाद सोमवार को परिवादी को 25 हजार रूपये लेकर आरोपी लिपिक भानु सिंधी के पास भेजा जहां रिश्वत की राशि लेते ही ब्यूरो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।