जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग के कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार चौधरी को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो को एक परिवादी ने सूचना दी कि उसकी संपत्ति का मूल्यांकन कम करने के एवज में आयकर विभाग की मूल्यांकन शाखा में तैनात कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार चौधरी और दिव्य प्रकाश मीणा ने पांच लाख रूपए की रिश्वत मांगी और मामला तीन लाख रूपए में हुआ।
परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद आज ब्यूरो टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पंकज चौधरी को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।