Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Justice Gogoi separated from hearing of M Nageshwar Rao's case - एम. नागेश्वर राव की नियुक्ति मामले की सुनवाई से अलग हुए जस्टिस गोगोई - Sabguru News
होम Delhi एम. नागेश्वर राव की नियुक्ति मामले की सुनवाई से अलग हुए जस्टिस गोगोई

एम. नागेश्वर राव की नियुक्ति मामले की सुनवाई से अलग हुए जस्टिस गोगोई

0
एम. नागेश्वर राव की नियुक्ति मामले की सुनवाई से अलग हुए जस्टिस गोगोई
Justice Gogoi separated from hearing of M Nageshwar Rao's case
Justice Gogoi separated from hearing of M Nageshwar Rao's case
Justice Gogoi separated from hearing of M Nageshwar Rao’s case

नयी दिल्ली । उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई ) के अंतरिम निदेशक के तौर पर एम. नागेश्वर राव की नियुक्ति के खिलाफ याचिका की सुनवाई से आज खुद को अलग कर लिया।

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राव की नियुक्ति के खिलाफ याचिका की सुनवाई जैसे ही मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष शुरू हुई न्यायमूर्ति गोगोई ने खुद को इससे अलग करने की घोषण की।

न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि वह सीबीआई के निदेशक की नियुक्ति संंबंधी चयन समिति के सदस्य हैं। इसलिए वह खुद को इस मामले से अलग करते हैं। उन्होंने कहा कि अब संबंधित याचिका की सुनवाई 24 जनवरी को नयी पीठ करेगी। गौरतलब है कि राव को सीबीआई को अंतरिम निदेशक नियुक्त किये जाने को शीर्ष अदालत में चुनौती दी गयी है।