गुना । अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के अारक्षण के विरोध में आए सैकड़ों लोगों ने आज मध्यप्रदेश के गुना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी कर काले झंडे दिखाने का प्रयास किया।
मौके पर मौजूद पुलिस को हल्का बलप्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा। हालाकि आरक्षण विरोधी इन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के खिलाफ भी नारेबाजी की।
पड़ोसी जिला मुख्यालय अशोकनगर में कल श्री सिंधिया के पहुंचने पर आरक्षण का विरोध करने वाले सैकड़ों लोगों ने श्री सिंधिया का घेराव कर दिया था। लोगों ने नारेबाजी भी की थी।
इस बीच श्री सिंधिया ने आज यहां मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि वर्तमान दौर में केंद्र और मध्यप्रदेश दोनों ही स्थानों पर भाजपा की सरकार है। इसलिए उसे आरक्षण के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्ता में होने के नाते इस मुद्दे पर भाजपा की जिम्मेदारी ज्यादा है।