ग्वालियर । वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांसद ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर ग्वालियर व्यापारिक मेले में कर छूट दिए जाने का अनुरोध किया है।
सिंधिया ने पत्र में मेले का आकर्षण और व्यापारिक आय बढ़ाने के उद्देश्य से कमलनाथ से आग्रह किया गया है कि इस बार लगने वाले मेले में ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में बिकने वाले वाहनों के रोड टैक्स में पचास फीसदी की छूट प्रदान की जाए, जिससे की इस व्यापारिक मेले का गौरव पुन: स्थापित किया जा सके।
हाल ही में श्री सिंधिया द्वारा लिखे गए इस पत्र में बताया गया है कि सौ वर्ष से भी अधिक समय से लगने वाले इस व्यापारिक मेले में पहले कर छूट प्रदान की जाती थी, लेकिन वर्ष 2003 में इसे बंद कर दिया गया था, जिसके चलते इसका असर मेले की व्यापारिक आय में भी देखने को मिला हैं। उन्होंने व्यापारिक वर्ग और आमजन के हितों को ध्यान रखते हुए इस मामले में यथाशीघ्र कार्रवाई किए जाने की आशा जताई है।