पुड्डुचेरी। केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में चार दिवसीय पोंगल उत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को “कानुम पोंगल” हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
प्रदेश और उसके आसपास से विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आये लोग की प्रोमेनडे बीच, पैराडाइज बीच, बोटैनिकल गार्डन, चुन्नामबार बोट हाउस में भीड़ लगी हुई है। ग्रामीण इलाकों के लोग भोजन बनाकर अपनी बैलगाड़ी में पूरे परिवार के साथ पहुंचे हुए है। ये सभी लोग कई इलाकों में घूमकर शाम को अपने-अपने गांवों की ओर लौट जाएंगे।
बैलों का पीछा करने वाला खेल मंजू विरट्टल (जल्लीकट्टू नहीं) को कुयिलाप्पलयम और पंडासोलानल्लूर सहित कई स्थानों पर आयोजित किया गया।
इस उत्सव के मद्देनजर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये और लोगों को समुद्र में जाने से रोकने के लिए विशेष रूप से समुद्र तट पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।