Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
kadha distribution camp for rescue swine flu by garib nawaz welfare society ajmer-अजमेर : स्वाइन फ्लू से बचाव का काढा वितरण, 4000 लोग लाभांवित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : स्वाइन फ्लू से बचाव का काढा वितरण, 4000 लोग लाभांवित

अजमेर : स्वाइन फ्लू से बचाव का काढा वितरण, 4000 लोग लाभांवित

0
अजमेर : स्वाइन फ्लू से बचाव का काढा वितरण, 4000 लोग लाभांवित

अजमेर। गरीब नवाज वेल्फेयर सोसायटी व जेएलएन के राजकीय यूनानी औषधालय के संयुक्त तत्वावधान में दरगाह बाजार व दिल्ली गेट पर शुक्रवार को एक दिवसीय शिविर लगाकर मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए उपयोगी काढा वितरण किया गया।

जेएलएल के राजकीय यूनानी औषधालय चिकित्सका प्रभारी मौहम्मद रोशन की देखरेख में काढा बनाया गया। स्वाईन फ्लू, मौसमी बीमारियों, खासी, जुखाम, नजला, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि से बचाव तथा उपचार में कारगर काढा वितरित किया गया।

अध्यक्ष दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया की क्षेत्रवासियों वे जायरिन के लिए पहली बार दरगाह क्षेत्र में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक निशुल्क काढ़ा वितरण का कैंप लगाया गया। करीब 4000 लोगों ने काढा सेवन कर लाभ उठाया।

काढा वितरण के लिए दरगाह बाजर में संजरी गेस्ट हाउस के नीचे हाशम अली पवार की टीम ने व्यवस्था की, दरगाह बाजार मोती कटला के पास रियाज अहमद मंसुरी की टीम तथा दिल्ली गेट पर दिलीप सिंह राठौड़, रियाज़ अहमद मंसूरी व रुस्तम अली घोसी ने लोगों को काढा वितरण किया।

इस अवसर पर सोसायटी के संस्थापक नूर मौहम्मद, अध्यक्ष दिलीप सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष रियाज अहमद मंसुरी, सचिव मो नजीर कादरी, सदस्य रुस्तम अली घोसी, सरदार भजन सिंह, यामीन खान, नवरत्न सोनी, मनोज नानक राम, विरेदर, सज्जी मैथ्यू, ईद्दू भाई ने सेवाएं दी।

इस समाजिक कार्य में मुंबई से आए बॉलीवुड अभिनेता अस्लम खान ने भी उपस्थित दर्ज कराकर सबकी हौसलाअफजाही की। बतादें कि अस्लम खान ने शाहरुख खान के साथ फिल्म हेप्पी न्यू ईयर, अजय देवगन के साथ कंपनी, किस किस को प्यार करूं आदि फिल्मों में काम किया है, उनकी आने वाली फिल्म डबल धमाल है।