अजमेर। कचहरी रोड स्थित श्रीमती विद्यावती राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु तीन दिवसीय निःशुल्क काढ़ा वितरण के पहले दिन 500 लाभार्थियों ने आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन किया।
पारीक समाज उत्थान संस्थान एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में सर्दी ज़ुकाम, स्वाइन फ्लू, चिकन गुनिया, डेंगू तथा वाइरल फीवर से बचाव एवं उपचार के लिए लाभकारी आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढ़ा आम जन को पिलाया जा रहा है।
शिविर संयोजक गोपाल व्यास ने बताया कि लोगों का उत्साह देखते हुए शिविर का समय बढ़ा दिया गया है। कार्यक्रम के दूसरे और तीसरे दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जड़ी बुटियों से निर्मित काढ़ा पिलाया जाएगा। चिकित्सा प्रभारी डॉ यादवेंद्र शर्मा ने बताया कि मधुमेह के रोगियों के लिए शुगर फ्री काढ़े की व्यवस्था भी की गई है।
आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक द्वारिका प्रसाद शर्मा ने शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राज पुरोहित, सुरेश कुमार, सुधा बोहरा, पुष्प राज चौधरी, रमेश बोहरा, ज्ञान चंद अग्रवाल तथा बीके मंगलाराम उपस्थित थे। डॉ विजय शर्मा, सतीश चंद्र गोयल, मधु भारद्वाज, सोहन देवी, भरत कुमार ने सेवाएं दी। शिविर में राज पुरोहित डेयरी का विशेष योगदान रहा।