अजमेर। अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा श्री कृष्णगोपाल आयुर्वेदिक भवन धमार्थ ट्रस्ट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के सहयोग से स्वाईन फ्लू के बचाव के लिए गुरुवार को काढ़ा वितरण अभियान आरम्भ किया गया।
महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि अभियान 24 से 27 जनवरी तक चलेगा। गुरुवार को केसरगंज गोल चक्कर पर पृथ्वी मसाले के बाहर स्टॉल लगाकर काढ़ा वितरित किया गया। अभियान का उद्घाटन अपर एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. शक्ति सिंह शेखावत ने किया।
अध्यक्षता कृष्णगोपाल आयुर्वेदिक भवन के मैनेजिंग ट्रस्टी श्यामसुन्दर छापरवाल एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल ने की। कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन एवं पूर्व पार्षद भारती श्रीवास्तव विशिष्ठ अतिथि रहे। कार्यक्रम का संयोजन सुनील गोयल, विष्णु मंगल एवं दीपक खण्डेलवाल ने किया। जिला अध्यक्ष रमेश तापडिय़ा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। दिनेश गुप्ता, युवा महामंत्री अंकुर मित्तल सहित अनेक समाज बन्धुओं का सहयोग रहा।
जिला अध्यक्ष रमेश तापडिय़ा ने बताया कि दूसरे दिन 25 जनवरी को शिविर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा। शिविर में एडीजे डॉ. शक्ति सिंह शेखावत, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गणेशीलाल अग्रवाल, आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रियंका शर्मा के आतिथ्य में एवं धर्मेन्द्र कासट के संयोजन में उपरोक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है।