अजमेर। सकल विजयवर्गीय समाज अजमेर के तत्वावधान में शनिवार को वैशालीनगर के सागरविहार कॉलोनी स्थित बड़कालेश्वर मंदिर पर स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया गया। मौके पर 250 से अधिक लोगों ने सेवन किया।
विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि अजमेर में इस समय चल रही मौसमी बीमारियों एवं स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए 20 से अधिक आयुर्वेदिक दवाइयों से बना काढ़ा आमजन में वितरित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्यातिथि पूर्व प्रदेशध्यक्ष विमला गांधी ने काढ़ा वितरण शुरू करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं। हमेशा शरीर में होनी वाले किसी भी रोग से सचेत रहना चाहिए। समय रहते हरसंभव उपचार करना चाहिए।
इस अवसर पर संध्या विजय, मोना विजय, उषा विजय, अनंत विजय, सुभाष बीजावत, राजेन्द्र गांधी, डॉ वीना चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे। मंदिर पुजारी नरेंद्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।