अजमेर। स्वाईन फ्लू एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन एवं अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के संयुक्त सौजन्य से काढ़ा वितरण किया गया। काढ़ा वितरण का शुभारम्भ कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने एक बालक को काढ़ा पिलाकर किया।
कलक्टर ने कहा कि स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए जिले भर में पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जगह-जगह काढ़ा वितरण तथा प्रत्येक स्वास्थ केन्द्र पर टेमीफ्लू की दवा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने सभी अधिकारी व कर्मचारी से काढ़ा पीने का आग्रह किया।