पोर्ट एलिजाबेथ। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा पर इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में मेहमान टीम के कप्तान जो रूट को आउट करने के बाद जश्न मनाने के मामले में एक मैच के लिए निलंबित किया है।
इस निलंबन के कारण अब रबादा चार टेस्टों की सीरीज के फाइनल मैच में नहीं खेल सकेंगे। रबादा ने अपनी गलती को स्वीकार लिया है और उन्हें मैदान पर उनके अपमानजनक व्यवहार के लिये एक डीमेरिट अंक भी दिया गया है।
इस बैन के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुये आईसीसी के इस फैसले को पूरी तरह बेवकूफाना बताया। वॉन ने लिखा कि रबादा को एक विकेट के जश्न के लिए एक मैच का बैन मिल गया, यह फैसला बिल्कुल बेवकूफाना है। ओवर रेट और धीमे खेल का कुछ नहीं हुआ। सिर्फ एक विकेट के जश्न पर बैन। यह दुनिया पागल है।
इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी आईसीसी के इस फैसले को गलत करार दिया है। मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने स्टम्प्स से पहले तक चार विकेट निकाले जबकि इंग्लैंड के ओपनरों ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी।