मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) के प्रदर्शन के 24 साल पूरे होने पर इस फिल्म का एक आइकॉनिक सीन रिक्रियेट किया है।
यश चोपड़ा निर्मित वर्ष 1995 में प्रदर्शित फिल्म डीडीएलजे के प्रदर्शन के 24 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, अमरीश पुरी और अनुपम खेर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। रिलीज के 24 साल बाद आज भी फिल्म को दर्शक यूनिक फिल्म का दर्जा देते हैं। काजोल ने इस फिल्म के अपने एक सीन को रीक्रिएट किया है।
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डीडीएलजे के एक सीन को रीक्रिएट कर वीडियो शेयर किया है। यह वह सीन है, जब फिल्म में ‘सिमरन’ का किरदार अदा कर रही काजोल ट्रेन के एक कोने में बैठकर किताब पढ़ती रहती हैं। इस सीन के ओरिजिनल वर्जन में काजोल ने यलो कलर की ड्रेस पहनी हुई है और चश्मा लगा रखा है।
सीन के मूल रूप को बरकरार रखने के लिए काजोल ने यलो टॉप और चश्मा पहनकर इसे शूट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि डीडीएलजे के 24 साल हो जाने के बाद, आज भी चश्मा लगाए अजीब जगहों पर पढ़ रही हूं।