अजमेर। अजमेर के कलाप्रेमियों को चार दिन कलाकारों और उनकी कलाकृतियों के साथ बिताने का मौका मिला है। आकार ग्रुप की स्थापना के 25 साल पूरे होने उपलक्ष्य में अजमेर क्लब प्रांगण में कला मेले का आयोजन किया है। इस मेले में देश के ख्यातनाम कलाकारों की पेंटिंग्स व मूर्ति शिल्प प्रदर्शित की गईं हैं। रविवार से 31 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से 5 बजे तक इनका अवलोकन किया जा सकेगा।
आयोजक संस्था के अध्यक्ष डॉ अनुपम भटनागर ने बताया कि आकार ग्रुप ने अपनी 25 साल के सफर में हासिल उपलब्धियों को अजमेर शहर के सुधि कला प्रेमियों, कलाकारों, विद्यार्थियों तथा कलाप्रेमियों के साथ साझा करने के लिए इसे कला मेले का नाम दिया है।
मेले में राष्ट्रीय कला कार्यशाला एवं कला प्रदर्शनी प्रमुख रहेगी। इस प्रदर्शनी में 25 जाने माने कलाकारों के चित्रों व मूर्ति शिल्प के कार्य को प्रदर्शित किया गया है। ख्यातनाम चित्रकार माखन शाह, साधना सेंगर, प्रदीप्तो किशोरदास, डॉ अनुपम भटनागर, प्रदहलाद शर्मा, लक्ष्यपाल सिंह, सचिन सांखलकर, अनिल मोहनपुरिया, विनय त्रिवेदी, देवेन्द्र खारोल, सौरभ भट्ट, निहारिका सिंह राठौड के अलावा मूर्तिकार शिवराज कर्दम, निरंजन कुमार, कपिल खन्ना व मोनिका चौहान प्रदर्शनी के दौरान पांचों दिन कलाप्रेमियों के बीच मौजूद रहेंगे।
सोमवार को शुभदा दिव्यांग बाल संस्था के साथ ग्रुप से जुडे कलाकार कार्यशाला में शिरकत कर मौके पर ही दिव्यांग बच्चों की भावनाओं को चित्रों में उकेरेंगे तथा उन्हें भी पेंटिंग बनाने को प्रोत्साहित करेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे लोक कला संस्थान की ओर से मांडना प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इससे पहले सुबह सात बजे नया बजार स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय में देशभर से पधारे कलाकारों का पृथ्वीराज फाउंडेशन की ओर से सम्मान किया जाएगा।
30 अक्टूबर को एनजीओ सदभावना के लिए अर्ध मूर्ति पट्टीका का सृजन मिट्टी कुट्टी के जरिए शिल्पकार निरंजन, शिवराज कर्दम एवं युवराज सिंह राठौड द्वारा किया जाएगा। अपराहन 3 बजे स्पॉट पेंटिंग में अजमेर क्लब के सदस्यों को वरिष्ठ कलाकारों का मार्गदर्शन मिलेगा।
अंतिम दिन 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अजमेर के महाविद्यालयों तथा कक्षा कक्षा 9 से 12वी तक के छात्रों के लिए कला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी दिन अपराहन 3 बजे रजत जयंती समारोह के समापन पर 10 कला गुरुओं का सम्मान होगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।