अजमेर। चौरसियावास रोड गांधी नगर स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी तिरुपति बालाजी एवं देवी पद्मावती, लक्ष्मीजी की प्रतिमा की स्थापना एवं प्राणप्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पूर्व विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
अपूर्वा परिवार अजमेर की ओर से करवाए जा रहे दो दिवसीय प्रतिमा स्थापना तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को कलश यात्रा से हुई। सुबह आचार्यों व पांच पंडितों ने मंत्रोचार के साथ इक्कीस कलशों का विधि विधान से पूजन करवाया।
इसके बाद तिरूपती बालाजी महाराज व मां लक्ष्मी को कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण करवाया गया। गांधी नगर और वैशाली नगर की महिलाओं ने बैंड बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा शनि मन्दिर, चौरसियावास रोड, गांधी नगर होती हुई शिव शक्ति हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा के मुख्य कलश का लाभ अपूर्वा परिवार की स्नेह लता वर्मा ने लिया।
तिरूपती बालाजी महाराज व मां लक्ष्मी के मंदिर प्रवेश पर विधि विधान के साथ अन्नदिवास, फलाधीवास, वस्त्राधिवास, ओषादवास सहित दस प्रकार के आधीवासन अर्पित किए गए। इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक एवं पार्षद विरेंद्र कुमार वालिया, अध्यक्ष योगेश वर्मा, मनोज वर्मा, दिनेश वर्मा, आशा शर्मा, कांता वर्मा, रवि सोनी, कोमल नागदेव, शेखर वर्मा, सुरेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य भक्त उपस्थित रहे।
रविवार को चित्रकूट धाम के संत पाठकजी महाराज के सान्निध्य में प्राण प्रतिष्ठा सुबह 11:30 बजे से अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी। इससे पूर्व मन्दिर प्रांगण में महायज्ञ का आयोजन होगा। सुबह नौ बजे से आचार्य पण्डित शंकर लाल दाधीच एवं आचार्य पण्डित राजेंद्र कुमार शास्त्री सहित अन्य पुरोहितों विधिविधान से समस्त कार्य संपन्न कराएंगे।