जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने जयपुर के एक अस्प्ताल में काम दिलाने के बहाने दवा का परीक्षण के मामले में जांच के आदेश दिए है।
सराफ ने बताया कि निजी अस्पताल में दवा परीक्षण के कारण लाेगों की तबीयत बिगड़ने का मामला गंभीर है जिसकी जांच कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जयपुर में वीकेआई क्षेत्र के निजी अस्पताल में चूरू से 21 तथा भरतपुर से 4 लोगों को काम दिलाने बहाने लाया गया था जिन पर एक कम्पनी की ऑस्टियो अर्थराइटिस की दवा का परीक्षण किया गया। इसके बाद इनमें 9 लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
मामला सामने आने पर निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने दावा किया कि अस्पताल को दवा परीक्षण की मंजूरी मिली हुई है लेकिन जो तबीयत बिगड़ने का दावा कर रहे है उन्हें कौन लेकर आया यह हमें पता नहीं है। भरतपुर के फतेह सिंह और भागीरथ ने आरोप लगाया कि हमें आईपीएल मैच दिखाने के बहाने से यहां अस्पताल लाया गया है।