थोटुकूड़ी । अभिनेता से नेता बने और मक्कल नीधि मैयम(एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने थोटुकूड़ी जिले में अोट्टापिदरम (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को अपना चुनाव प्रचार रद्द कर दिया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि हासन को ओट्टापिदरम विधानसभा क्षेत्र में एमएनएम की सहयोगी वालारूम तमिजघम पार्टी के उम्मीदवार एम. गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने के सिलसिले में जाना था लेकिन उन्होंने अंतिम समय में अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। इस सीट पर 19 मई को उपचुनाव होना है।
उनके चुनाव प्रचार रद्द करने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है लेकिन यह समझा जाता है कि कल हिन्दू आतंकवाद पर उनके बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी, अन्नाद्रमुक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा अन्य समूहों जैसे हिन्दू महासभा ने जोरदार विरोध दर्ज कराया था। हासन ने कहा था,“ अाजाद भारत का सबसे पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे था।”
सूत्रों ने बताया कि हासन थिरूपारानकुंदरम विधान सभा क्षेत्र में कल अपने पूर्व निर्धारित चुनाव प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां उनकी पार्टी का उम्मीदवार पी शक्तिवेल चुनाव मैदान में है।