भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्रहवें लोकसभा चुनाव के नतीजों के संदर्भ में आज कहा कि परिणाम हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं आए हैं, लेकिन हम जनादेश को स्वीकार करते हुए इसका सम्मान करते हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व भी संभाल रहे कमलनाथ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह सही है कि परिणाम हमारी उम्मीद के अनुसार नहीं आए। लेकिन हम जनादेश को स्वीकार करते हुए इसका सम्मान करते हैं। हम इसकी समीक्षा करेंगे।
कमलनाथ के अनुसार लगता है कि हम अपनी बात जनता तक सही तरीके से पहुंचा नहीं पाए हैं। मोदी और भाजपा को जीत की शुभकामनाएं। उन्होंने कहा है कि हर परिस्थिति में हम जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से एक सीट छिंदवाड़ा के अलावा शेष 28 पर कांग्रेस प्रत्याशी पराजित हुए हैं अथवा काफी पिछड़ गए हैं। कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ विजयी हुए हैं। वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने स्वयं कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर विजय हासिल की है।