भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में शिक्षा की स्थिति बदहाल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा के अधिकार के हनन की सबसे बड़ी अपराधी है।
अपने ’40 दिन, 40 सवाल’ की श्रृंखला में आज श्री कमलनाथ ने स्कूलों की स्थिति के बारे में आंकड़े प्रदर्शित किए हैं। उन्होंने कहा है कि बग़ैर पुस्तक, बग़ैर शिक्षक, बग़ैर कंप्यूटर और बग़ैर बिजली लाखों बच्चे अपना भविष्य कैसे संवार सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश के 71 फीसदी स्कूलों में बिजली नहीं है और मात्र 15. 7 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर एजुकेशन की व्यवस्था है। राज्य में 19 हज़ार स्कूल एक-एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं और 14.6 हज़ार स्कूलों में बारिश के दिनों में पहुंच का रास्ता नहीं होने से इन स्कूलों में बच्चे पढ़ने ही नहीं जा पाते।